बिजली से त्रस्त लोग पहुंच गए पनबड़िया बिजली घर
May 27, 2024
0
बदायूं। बिजली खराब होने पर मोहल्ला चौबे के लोगों ने रात 2 बजे तक पनवड़िया बिजली घर का किया घिराव, विद्युत विभाग के JE को फोन करने पर स्टाफ नहीं होने की बात कह कर पल्ला झाड़ा, इन्दिरा चौक, लोटनपुरा के लोग भी बिजली कटौती से परेशान होकर शिकायत के लिए बिजली घर पर बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने न तो किसी की समस्या को सुना न ही कोई समाधान ढूंढा। साथ ही जब पत्रकारों द्वारा उनको फोन किया गया तो स्टाफ मौजूद न होने की बात कहकर जिम्मेदारियो से पल्ला झाड़ लिया। उसके बाद भी कई लोग 11 बजे से 2 बजे तक बिजली घर पर लाइट सही होने की आस में बैठे रहे लेकिन किसी की कोई सुनवाई नहीं हुई। आम मानस इस तपती गर्मी से बेहाल का बेहाल ही रह गया। गर्मी से परेशान रही रात भर जनता, बिजली विभाग के पास स्टाफ तक मौजूद नहीं।
Tags
Share to other apps