पत्रकारिता दिवस पर होगा वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान

Blog
0
बदायूं में प्रथम बार विभिन्न पत्रकार संगठन संयुक्त रूप से मनाएंगे "हिन्दी पत्रकारिता दिवस"
बदायूं। जनपद में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठन प्रथम बार संयुक्त रूप से हिन्दी पत्रकारिता दिवस सामूहिक रूप से मनाएंगे। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर जनपदभर के वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। 
शनिवार को शक्ति टेंट हाऊस पर विभिन्न पत्रकार संगठनों की एक संयुक्त  बैठक में कार्यक्रम को लेकर सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव पारित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मई दिन वृहस्पतिवार सायं 4 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन होगा। समारोह के दौरान 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के कार्यरत अथवा पूर्व वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं एनयूजे के संरक्षक सुशील धींगड़ा ने कहा कि समस्त पत्रकार संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन पत्रकारों की एकजुटता में मील का पत्थर साबित होगा।  उपजा के जिला महामंत्री प्रदीप शर्मा, संगठन मंत्री संदीप तोमर, सचिव राजीव सिंह पटेल,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव चाणक्य ने कहा कि सभी संगठनों के एक मंच पर होने से पत्रकार साथियों का उत्पीड़न नहीं होगा। 
बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव सक्सेना, एनयूजे के प्रदेश सचिव/मंत्री सचिन भारद्वाज, एनयूजे के जिलाध्यक्ष विवेक खुराना, एनयूजे के मीडिया प्रभारी अमित अग्रवाल,आईरा के प्रांतीय उपाध्यक्ष अबरार अहमद, मुकेश वशिष्ठ, अमित अग्रवाल, सुनील मिश्रा, अकील अहमद खा, नीलेश, आकाश सक्सेना, जेए खान, शमसुद्दीन, रवेन्द्र कश्यप, सतीश सक्सेना, मयूर गुप्ता, राजीव पटेल, प्रदीप शर्मा, ओमवीर सिंह आदि अनेक पत्रकार संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top