चंदौसी/संभल
चंदौसी के इर्द-गिर्द पूर्व सांसद चंद्र विजय सिंह बेबी रजा
ने चंदौसी निवासी कौशल किशोर वंदे मातरम को बाबरी मंदिर आदि पर संपत्तियों की देखरेख का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को लिखित पत्र शॉप पर उन्हें इसके लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
बड़ी बात यह है कि अब राजा की पचीनसंप मंदिर बाबरी आदि पर संपत्तियों की देखरेख सनातन ध्वजवाहक कौशल किशोर वंदे मातरम् करेंगे।
चन्दौसी क्षेत्र में इर्द-गिर्द राजा के परिवार की संपत्तियां हैं। जिसमें प्राचीन मंदिर, बावड़ी आदि पर भू माफियाओं का षड्यंत्र चल रहा था। अब इस धरोहर को प्रशासन की सहायता से मुक्त कराकर चन्दौसी के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
*नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट