इस्लामनगर। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के गांव नूरपुर पिनौनी में स्थित एक ट्यूबवेल से सोमवार की रात चोरों ने सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैट्री चोरी कर ली गई।किसान जब खेत पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।उसने डायल 112 पर कॉल करके तुरंत पुलिस को सूचना दी।
क्षेत्र के गांव सादातपुर नाचनी मनवीर ने इस्लामनगर थाने में मंगलवार को तहरीर देकर अवगत कराया है कि वह गांव नूरपुर पिनौनी के रकवे में स्थित अपने खेत की रखवाली करता है।वहां पर उसका 200 वॉट का सोलर पैनल,इन्वर्टर और बैट्री रखी रहती थी।वह सोमवार की शाम को ट्यूबवेल से घर पर खाना खाने आया।लौटकर वह करीब साढ़े नौ बजे ट्यूबवेल पर गया तो वहां देखा कि चोरों ने ट्यूबवेल की किबाड़ तोड़कर उसमें रखे सोलर पैनल,इन्वर्टर और बैट्री की चोरी कर ली गई है।पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस ने पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।पीड़ित ने मंगलवार को थाना इस्लामनगर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।