बदायूं। समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यदव ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर बदायूं के कई थाना प्रभारियों की शिकायत की है।
शिवपाल सिंह यादव ने इन थाना प्रभारियों की शिकायत की है-
मूसाझाग के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार
बिनावर के अरविंद कुमार
कुंवरगांव के राजेंद्र बहादुर सिंह
राजपुरा के अमरपाल
सहसवान के सौरभ सिंह
वजीरगंज के राकेश कुमार
कोतवाली सदर के विजेंद्र सिंह
उघैती व उझानी के थाना प्रभारी शामिल है
सपा महासचिव का आरोप है कि करीब 40 कार्यकर्ताओं को पकड़कर ले गए। पुलिस ने बीजेपी के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया। न मानने पर शांति भंग के अंदेशे में चालान किया। दबाव बनाने के लिए पुलिस ने लाल नोटिस थमाए। एसएसपी को अवगत कराया पर समाधान नहीं हो सका।