बिसौली- सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में शिक्षा सत्र वर्ष 2024-25 के लिए शिक्षक-अभिभावक संघ का गठन हुआ। सोमवार को हुई बैठक में सर्व सम्मति से संजीव कुमार शर्मा अध्यक्ष और प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द पदेन सचिव/उपाध्यक्ष बनाए गए। राजकुमार शर्मा मंत्री, अचल कुमार सिंह कोषाध्यक्ष व शहादत वख्श व नीरज चौहान सदस्य चुने गए। बाद में पदाधिकारियों व अभिभावकों ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर दिया।
इस अवसर पर सैकडों अभिभावक व समस्त शिक्षक स्टाफ उपस्थित रहा।