बिल्सी/बदायूं। महेश नवमी पर हर संशय खत्म हो गया है और अब एक ही दिन महेश नवमी मनाई जाएगी। इसके लिए मोहल्ला नंबर तीन स्थित महाकाल महाकाली आश्रम में बैठक में माहेश्वरी समाज द्वारा महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
यहां बता दें कि महेश नवमी को लेकर माहेश्वरी समाज में संशय की स्थिति में था। जब कुछ लोग एक मत नहीं थे, इस वजह से दो दिन महेश नवमी मनाई जाने की बात सामने आई। इसे लेकर माहेश्वरी समाज में मंथन चला और अध्यक्ष चंद्रसेन माहेश्वरी के नेतृत्व में आचार्य गोपाल दास स्वामी के महाकाल महाकाली आश्रम में बैठक बुलाई गई। जहां 15 जून को एक ही दिन महेश नवमी जैसे बड़े आयोजन का फैसला लिया गया। बैठक में समाज के मोज्जिज लोगों ने हिस्सा लिया।