हम तो आ गए बदायूं, बीजेपी तो प्रत्याशी भी नहीं उतार पाई: शिवपाल

Blog
0
-विनोद भारद्वाज 
बदायूं। बड़ी देर कर दी बदायूं आते-आते... पत्रकारों के इस सवाल पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और बदायूं संसदीय सीट के प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, बीजेपी ने तो अपना प्रत्याशी भी घोषित नहीं किया है, फिर देरी कहां हुई है?
पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अभी तो 51 ही प्रत्याशी बीजेपी दे पाई है और जीत 80 की कर रही हैं। बदायूं से तो भाजपा टिकट भी निश्चित नहीं कर पाई है। सपा और इंडिया गठबंधन सभी 80 सीटों पर बीजेपी को हराने का काम करेगी।
शिवपाल सिंह यादव से पत्रकारों ने तमाम सवाल पूछे। उन्होंने बड़ी वेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया। पहले भतीजा धर्मेंद्र और अब चाचा शिवपाल सिंह यादव? क्या मतलब हुआ इसका? यह सवाल पर उन्होंने कहा-आप सबको पता है कि यहां से प्रोफेसर रामगोपाल यादव, नेताजी मुलायम सिंह यादव और फिर धर्मेंद्र यादव बदायूं सपा की अपनी सीट है। भाजपा को तो प्रत्याशी भी ढूंढे नहीं मिल रहा है।

००००००
स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उठाए सवाल पर अटक गए शिवपाल सिंह यादव
उझानी में पत्रकार वार्ता के दौरान जब शिवपाल सिंह यादव से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की स्वामी प्रसाद मौर्य को शामिल करने की बात चल रही है तो क्या समाजवादी पार्टी से स्वीकार करेगी। पहले तो वह यह सवाल पर कुछ देर झिझके उसके बाद बोले-इसके लिए कांग्रेस जाने। कांग्रेस में शामिल होंगे तो देखा जाएगा।
००००००००
बदायूं में शिवपाल सिंह यादव के काफिले की रही पुरानी धमक
बदायूं पहुंचे शिवपाल सिंह यादव का लाव-लश्कर इस शान-बान-आन का आज का प्रतीक रहा, जिसके लिए वह बदायूं में पहले से जाने जाते हैं। उनके काफिले के कारण उझानी रोड काफी समय तक जम रहा। बदायूं में उनका स्वागत जिलाध्यक्ष आशीष यादव बृजेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं ने किया।
०००००
खास समझे जाने वाले मुस्लिम नेताओं ने बनाई दूरी
समाजवादी पार्टी द्वारा बदायूं का टिकट बदले जाने के बाद बने तमाम समीकरणों को लेकर समाजवादी पार्टी की चिंता अभी दूर नहीं हुई है टिकट घोषणा के बाद पहली बार बदायूं पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के काफिले में जाने-माने यादव नेता तो दिखाई दिए लेकिन जो मुस्लिम नेता कभी सपा का झंडा लिए उनके साथ दिखाई देते थे उनका दूर-दूर तक पता नहीं था।


शिवपाल सिंह का चैलेंज-बीजेपी कैंडिडेट की जमानत होगी जब्त
 बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का टिकट घोषित होने के बाद पहली बार आए सपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का बदायूं की सीमा में घुसते ही जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ।
बता दें कि सपा की पहली लिस्ट में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव का टिकट बदायूं से घोषित हुआ था लेकिन सपा की तीसरी लिस्ट आई तो उसमें धर्मेंद्र यादव को हटाकर शिवपाल सिंह यादव को बदायूं लोकसभा से प्रत्याशी बना दिया गया। टिकट घोषणा के बाद शिवपाल पहली बार बदायूं पहुंचे और उझानी कस्बे के ज्ञान बैंकट लॉन में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कि यहां जमानत जब्त होगी।

समाजवादी पार्टी से जितने भी रूठे हैं सभी को मना लेंगे'
सीएए पर बोले-भाजपा सत्ता में है और घमंड में है
सीएए के मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा-  बीजेपी सत्ता में है और बहुत घमंड में है। कुछ भी कर सकती है। अब वह यहां आ गए हैं. सलीम शेरवानी समेत जितने भी रूठे हैं, हम सबको मना लेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top