दो छोटे सगे भाइयों की सनसनीखेज हत्या से थर्राया बदायूं, हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Blog
0

बदायूं। शहर में 11 और छह साल दो सगे भाइयों की उनके घर में चाकू और उस्तरा से गला काटकर सनसनीखेज हत्या कर दी गई। आरोपी ने तीसरे भाई को भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह भाग आया। खून के फब्बारे चले तो हत्यारोपी का चेहरा भी खून से रंग गया। घटना के कुछ देर बाद ही एनकाउंटर में उसे मार गिराया है। दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा हत्या करने की सूचना पर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए। इस मामले में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और भीड़ ने आगजनी पथराव और तोड़फोड़ की।


पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की हुई। दो खोखों में आग लगा दी। पथराव किया। आसपास तोड़फोड़ करने की कोशिश की लेकिन केंद्रीय पुलिस बल और पुलिस ने उन्हें रोक लिया। बवाल के दौरान डीएम मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी पूरा समय घटनास्थल पर रहे। हत्या की वजह पता नहीं चल सकी है। 

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की बाबा कॉलोनी नई बस्ती निवासी विनोद कुमार रुद्रपुर में रहकर ठेकेदारी करते हैं। उनकी पत्नी और तीन बेटे आयुष, आहन प्रताप और पीयूष घर पर रहते हैं। मंगलवार देर शाम विनोद कुमार के घर के पास का नाई जावेद उनके घर पहुंचा। बताते हैं की तीसरी मंजिल पर पहुंचकर उसने आयुष और आहन प्रताप की छुरे और उस्तरा से गला काटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास में आरोपी से मुठभेड़ हो गई एनकाउंटर में आरोपी मर गया।

आसपास लोगों को इस जघन्य  हत्याकांड की सूचना मिली तो भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ मंडी पुलिस चौकी पहुंची। गाड़ियों पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। पुलिस ने पेट्रोल छीन लिया। लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। भीड़ मंडी चौराहे से हटकर हत्यारोपी की दुकान पर पहुंची। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस से धक्का-मुक्की हुई। भीड़ वहां से चली गई। फिर मंडी चौराहा और आवास विकास के खोखों में आग लगा दी। परिजन घर से शव नहीं उठने दे रहे थे। केंद्रीय पुलिस बल पहुंचा। तब जाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
000000000000
एक व्यक्ति द्वारा दो बच्चों की उनके घर में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी हत्या के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। आक्रोशित भीड़ ने खोखों में आग लगाई थी। उन्हें समझा दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।
मनोज कुमार,
जिलाधिकारी बदायूं

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top