लखनऊ, बरेली और बदायूं के विशेष पुलिस दस्ते ने हासिल की बड़ी सफलता
एएनटीएफ ऑपरेशन यूनिट के सहयोग से पांच तस्कर गिरफ्तार
लोहे की सरिया आदि सामान में ट्रक से लाई गई थी अफीम, पंजाब में बेची जाती
ट्रक व वैगन आर गाड़ी भी पुलिस ने तस्करों के कब्जे से बरामद की
बदायूं। थाना बिनावर पुलिस व एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट बरेली द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले पांच सक्रिय तस्कर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 12 किलोग्राम अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड 30 लाख रूपये) व 04 अदद मोबाईल फोन तथा 02 लाख 36 हजार 800 रूपये नगद, एक ट्रक तथा एक वैगनआर गाड़ी बरामद की है। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा मादक पदार्थों का क्रय/विक्रय व अवैध शराब, शराब की खरीद फऱोख्त करने वाले अपराध/ अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये जिसके क्रम में बिनावर पुलिस व एएनटीएफ यूनिट बरेली को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस महानिरीक्षक, एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, मुख्यालय लखनऊ के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में मादक पदार्थों के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ यूनिट बरेली श्रीमती प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में थाना बिनावर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 05 सक्रिय सदस्यों को भमौरा रोड, शनिदेव मंदिर के सामने, थाना बिनावर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण शमीम अंसारी पुत्र शोएब अंसारी ने बताया कि साहब मैं इस ट्रक का चालक तथा मालिक भी स्वंय हूँ। मैं झारखण्ड में जमशेदपुर से ट्रक मे लोहा भरकर गाजियाबाद फैक्ट्री मे पहुंचाता हूँ। लोहे की आड़ मे झारखण्ड आदिवासी क्षेत्र से अफीम ले आता हूँ और इसे बरेली/बदायूँ क्षेत्र मे लोगो को बेच देता हूँ। आज मैं 12 किलो अफीम लाया था जिसमे से 08 किलो मैने मेरे साथ ही पकड़े गये। शमशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास तथा वीरेन्द्र को बेच दी थी । यह पैसा भी मुझे इनको अफीम बेचने के बाद मिला था। शेष पैसा ये मेरे खाते मे डाल देते। गिरफ्तार चारों व्यक्तियों शमशुल, साजिद उर्फ सद्दाम, विकास तथा वीरेन्द्र के द्वारा भी एक स्वर में बताया गया कि साहब जो 08 किलो अफीम हमारी गाड़ी वैगनआर से बरामद हुई है, वह हमने शमीम उपरोक्त से खरीदी है तथा हमारे द्वारा यह रुपया शमीम को दिया गया है । इस अफीम को हम मिलकर पंजाब मे अलग-अलग क्षेत्रों मे महंगे दामों पर बेच देते हैं तथा इससे प्राप्त मुनाफा आपस मे बांट लेते है ।
12 किलो ग्राम अवैध अफीम (अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड 30 लाख रुपये) है । इसके अलावा इनसे 04 अदद मोबाईल फोन, 02 लाख 36 हजार 800 रूपये नगद, 01 वैगनआर गाड़ी व ट्रक जब्त किया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द पंवार, उ0नि0 रामनाथ कन्नौजिया
कांस्टेबल मोहित, एएनटीएफ टीम यूनिट बरेली के उ0नि0 विकास यादव और उनकी टीम शामिल रही।
सर्विलांस एसआई (एम) राजेश मिश्रा सर्विलांस प्रभारी एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ व उनकी टीम का भी भारी सहयोग रहा।