दो नाबालिक भाइयों की हत्या के बाद गमगीन माहौल में कछला घाट पर हुई अंत्येष्टि
कछला/बदायूं। जिला मुख्यालय की बाबा कालोनी में बीती रात हुई हृदय विदारक घटना में मृतक दोनों मासूम बच्चों का आज दोपहर भारी पुलिस फोर्स की मोजूदगी में परिवार के सदस्यों ने मोक्षदायिनी कछला गंगा के घाट पर गड्ढे खुदवाकर शवों को दफन कर अंतिम संस्कार कर दिया। ज्ञात रहे कि कल रात बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर के सामने सैलून चलाने वाले साजिद व उसके भाई ने चाकू उस्तरा से उनके बेटे आयुष ओर अहान की नृशंस हत्या कर सनसनी फैला दी थी। पुलिस ने आज दोनों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के हवाले कर दिए। आज दोपहर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, उझानी इंस्पेक्टर मनोज कुमार व पुलिस फोर्स की निगरानी में घाट पर गड्डा खुदवाकर शवों को दफन कराकर अंतिम संस्कार करा दिया गया।
वहां मौजूद लोगों की इस गमगीन माहौल में आंखें नम नजर आई। हर कोई यहीं जानना चाहता था कि आखिर इन बच्चों का क्या कुसूर था? जो निर्दयी आरोपियों ने इतनी निर्ममता से इन बच्चों की हत्या कर दी।