डीएम और ध्रुव देव गुप्ता ने एक दीन-हीन, मस्तिष्क शून्य महिला को दी नई जिंदगी, उसको मिला अपना घर-परिवार

Blog
0


एक वर्ष पूर्व दिनांक 21 फरवरी 2023 का वह दिन जिस दिन युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता को बदायूं जिला अस्पताल में एक महिला अर्द्ध विक्षिप्त हालत में होने की सूचना मिली| जिसके सिर पर घाव था और घाव में कीड़े पड़ चुके थे|
 शरीर से अत्यंत दुर्गंध आ रही थी| यह महिला तेज सर्दी में जमीन पर पड़ी हुई थी| ना बोल पाती थी, ना ही कुछ कह पाती थी और ना खा पाती थी| जिसको युवा मंच संगठन के द्वारा राजस्थान बझेरा भरतपुर स्थित अपना घर आश्रम भेज दिया गया| मरणासन्न, अर्धविछिप्त स्थिति में पहुंची इस महिला की याददाश्त वापस आ गई और उसने खुद का नाम सुल्ताना पत्नी खुर्शीद पता बंदर टोला मंगलौर हरिद्वार उत्तराखंड बताया| महिला को उसके परिजनों को नियमानुसार एफिडेविट लेकर सुपुर्द कराया गया है ।
युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मनु ने बताया- 21 फरवरी 2023 को जिला पुरुष अस्पताल में अज्ञात लावारिस महिला की सूचना ज्ञात हुई थी तो बहुत संघर्ष के बाद बदायूं जिलाधिकारी मनोज कुमार के सहयोग से युवा मंच संगठन ने अपना घर आश्रम संस्थान जो बझेरा भरतपुर राजस्थान है और हैल्पलाईन कॉडिनेटर अनूप अग्रवाल हैं, को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर विजय बहादुर राम और डॉक्टर कप्तान सिंह ने सारी कागजी के उपरांत सुपुर्द किया गया था|
 युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट किया| उनके हस्तक्षेप से बदायूं में स्वास्थ्य विभाग ने इस महिला का संज्ञान लिया| साथ ही ऐसी संस्था जो लावारिस अज्ञात मंदबुद्धि असहाय याददाश्त खोए हुए अर्धविक्षिप्त महिला को दयनीय स्थिति में अपना घर आश्रम में हर तरह की सुविधाएं देकर आश्रिय दिया| वास्तविक रूप से बधाई के पात्र है| युवा मंच संगठन के द्वारा कोरोना काल में भी इस महिला को घर परिवार जैसा माहौल मिल पाया|
 युवा मंच संगठन को इससे बडी़ खुशी मिली| अपना घर आश्रम के अनूप अग्रवाल हैल्पलाईन कॉडिनेटर के द्वारा रास्ता निकाल दिया था इस विषय का संज्ञान जब बदायूं जिलाधिकारी महोदय श्रीमान मनोज कुमार जी को कराया तो उन्होंने कई बार स्वास्थ्य विभाग के सीएमएस एवं सीएमओ बदायूं को कहा तब इस महिला को सही मंजिल मिल पाई और एंबुलेंस से उपलब्ध हुई और बदायूं से अज्ञात लावारिस महिला को हाथरस तक भेजा गया था जहां से अपना घर आश्रम के वाहन से भरतपुर राजस्थान अपना घर आश्रम भेज दिया गया था मानवीयहित में ऐसी संस्था वास्तविक रूप से देवतुल्य कार्य कर रही है उस समय की अज्ञात लावारिस महिला जिससे किसी का कोई लेना देना नही किसी की कोई रिश्तेदारी संबंध नही ऐसी महिला का युवा मंच संगठन का रिश्ता सा बन गया था मुझे चैन नहीं आ रहा था रोज मुझे यही लगी रहती थी यह महिला बच जाए भगवान ने रास्ता निकाला और इस महिला को अपना घर आश्रम दे दिया आज वास्तविक रूप से मुझे अच्छी नींद आयेगी बस अंत में यही कहूंगा युवा मंच संगठन की कर भला तो हो भला की मुहिम वास्तविक रूप से सार्थक ही गई और होती रहेगी ।
अपना घर आश्रम के अनूप अग्रवाल हैल्पलाईन कॉडिनेटर ने कहा की यह  प्रभु है जो इस स्थिति मिलते हैं, जो याददाश्त खो चुके, इन्हे भूख प्यास सर्दी गर्मी का कोई एहसास नहीं, सब कुछ किसी को कष्ट दिए बगैर झेलते हैं| इन्हें दुनियादारी से कोई मतलब नहीं है तो ये प्रभु ही हैं| इनकी सेवा करना मानव-जीवन का कर्तव्य है| ध्रुव ने तो अपना कर्तव्य निभाया था जिसमें सफलता मिली और महिला स्वथ्य हुई| उसे उसका घर परिवार मिला| हम जिलाधिकारी बदायूं और युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता मनु को साधुवाद देते हैं और कामना करते हैं ऐसे नेक कार्यों के सहयोगी आप लोग बनते रहें|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top