कादरचौक/बदायूं| कस्बा कादरचौक में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम| कस्बा कादर चौक में चोरों ने दो खोखा निशाने पर लिए| बीती रात कोहरा का फायदा उठाकर चोरों ने खोखों को निशाना बनाया| जब सुबह लोग अपने खोखा खोलने आए तब उनको पता चला कि उनके खोखे में चोरी हो चुकी है| इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी| पुलिस ने मौका मुआयना किया और दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा| सुखबीर सिंह मौर्य की इलेक्ट्रिकल्स की दुकान ब्लॉक के सामने है| सुबह अपने घर से जब दुकान पर आए तो शटर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था| चोरों ने दुकान को काट दिया और सामान चुराकर व नगदी लेकर फरार हो गए| दूसरे विजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र जग्गू श्रीवास्तव लभारी निवासी इनकी भी दुकान कस्बा कादर चौक में है| यह नाई गीरी का काम करते हैं| यह अपनी दुकान को आए तब उन्होंने देखा कि पीछे से खोखा तोड़कर उनका सारा सामान निकाल लिया| उन्होंने कादर चौक पुलिस को तहरीर दी है| एसओ उदयवीर सिंह ने दुकानदारों के लिए आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.