एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मौका महीना कर पुलिस से की पूछताछ
बदायूं। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के गांव नगला सरकी के समीप दूरसंचार कार्यालय के पीछे jcb मालिक साहिल और उसके सहयोगी विपिन झा में किसी बात को लेकर पहले गुत्थम-गुत्था हुई । इसी बीच तमंचे से गोली चलाए जाने के कारण साहिल घापल हो गया । अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित का दिया ।
घटना नगला सरकी के समीप प्लाट पर मिट्टी लेवलिंग के दौरान की है । बताते हैं कि आरोपी विपिन झा के भी हाथ में गोली लगी है, उसने थाने में आत्म समर्पण कर दिया है।पुलिस ने उसेभी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । विपिन झा जेसीबी का चालक बताया जाता है ।
एसएसपी डा. ओपी सिंह ने मौका मुआयना किया और संबंधित पुलिस से घटना का पूरा ब्योरा तलब किया है।