145 सांसदों का निलंबन मोदी सरकार द्वारा लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या है: सतीश मिश्रा

Blog
0

तानाशाही रवैया से करोड़ों लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता: वफाती मियां


 बदायूं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर  शहर अध्यक्ष चौधरी वफ़ाती मिया के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने गांधी ग्राउंड स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया । लोकतंत्र की हत्या बंद करो, लोकतंत्र की नींव पर हमला बंद करो, तानाशाही नहीं चलेगी आदि सरकार विरोधी नारे लगाए। .
  धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि  इस समय देश के सामने कई मौलिक मुद्दे दाव पर हैं। इस सरकार ने लोकतंत्र और संसद सहित जरूरी स्तंभों पर व्यवस्थित हमला किया है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को सदन से निलंबित नहीं किया गया। 
पीसीसी सदस्य विशिष्ट अतिथि सोहन पाल साहू ने कहा कि भाजपा की मौजूदा सरकार ने लोकतंत्र पर अप्रत्याशित हमला करते हुए दोनों सदनों के 145 सांसदों को निलंबित कर दिया। लोकतंत्र को कब्रिस्तान में बदलाव के रूप में वर्णित किया जाएगा।
 पीसीसी सदस्य व जिला महासचिव डॉक्टर रामरतन पटेल, 
शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने भी  145 सांसदों के निलंबन को करोड़ों देशवासियों की आवाज को दबाने जैसा बताया। 
धरना प्रदर्शन को आउटरीच विभाग के प्रदेश सचिव जिला प्रवक्ता अनिल उपाध्याय, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी नुसरत अली, सेवादल के अध्यक्ष हरीश कश्यप, शहर उपाध्यक्ष अहमद अमजदी, शहर अध्यक्ष बने खान पूर्व प्रधान राम सेवक शर्मा, पिछड़ा वर्ग के पूर्व अध्यक्ष मोरपाल प्रजापति, युवा नेता कांग्रेस नेता ओमप्रकाश, जमशेद तर्क कार्तिक रघुवंशी पंचायती राज संगठन के पूर्व अध्यक्ष अफजाल बेग आदि ने भी संबोधित किया। धरना प्रदर्शन का संचालन जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी ने किया। 
इस मौके पर हाजी ताहिरउद्दीन, जिला महासचिव, अमन खान, उपहार आजाद, जिला उपाध्यक्ष ,मोहम्मद जाहिद ,हाजी इमरान, महेश ,संजीव ,अब्दुल सलाम, चांद बाबू ,डॉक्टर अशरफ, रिफाकात अली, रईस अहमद ,रामचंद्र मौर्य, अकलीम वैद्य, कल्लू अंसारी, हाजी इमरान बाबू खान, ओम प्रकाश, नन्हे, फहीम ,फैजान ,आदिल ,बब्बू ,अनिल, इकरार ,अफजल बेग, इकरार ,गोकर्ण, फरमान ,यूनुस ,संजीव ,वसीम अली खां,आदिल ,फहीम,तनेश, अब्दुल सलाम आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top