-डिप्टी सीएम ने सम्राट अशोक चौक का किया अनावरण, सभा को किया संबोधित
-मंडी समिति गेस्ट हाउस में देर शाम तक जारी रही विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा
बदायूं।
बिल्सी नगर में अंबियापुर चौराहे पर सम्राट अशोक की मूर्ति का अनावरण करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन पर तंज कसा और कहा कि गठबंधन की गांठे ढीली हैं । वह 2024 में मोदी को नहीं रोक पाएगा । उन्होंने पिछली सरकारों का हवाला दिया और कहा कि उसे समय गुंडाराज था और आज अमन चैन है।
डिप्टी सीएम श्री मौर्य ने कहा कि मोदी देश में केवल चार जातियों ही है। इनमें गरीब, युवा, महिलाएं और किसान शामिल हैं। बोले चुनाव में अभी 6 महीने और है। कार्यकर्ता 2024 चुनाव के चुनाव में डट जाएं और पूर्व की भांति इस बार भी मेरा बूथ, सबसे मजबूत के लिए काम शुरू कर दें।
उन्होंने एक नया नारा दिया 100 में 60 हमारा और 40 तुम्हारा और इस बंटवारे में भी हिस्सा हमारा। कहा कि विभिन्न पार्टियों द्वारा बनाया गया गठबंधन, किसी तक बंधन से कब नहीं है ।आने वाले लोकसभा चुननाव में पीएम मोदी को कोई नहीं रोक पाएगा। होली दीवाली जैसे हर पर्व उज्जवला गैस सिलेंडर धारक को सिलेंडर मुफ्त मिलेगा।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर संजय करते हुए कहा कि पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस ले लिए जाते थे लेकिन अब आज गोली का जवाब गोले से दिया जाता है।
डिप्टी सीएम श्री मौर्य बिल्सी विधानसभा में सम्राट अशोक चौक पर लगी मूर्ति, पार्क तथा यात्री शैड का लोकार्पण करने पहुंचे थे । उन्होंने यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया ।
कार्यक्रम के बाद कुछ देर के लिए पार्टी कार्यकर्ता संजीव बंसने के आवास भी पहुंचे।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता और दातागंज विधायक राजीव सिंह बब्बू भैया के अलावा स्थानीय नेता भी मौजूद रहे । क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने डिप्टी सीएम के समक्ष रोडवेज बस अड्डा और वाईपास की प्रगति के बारे में अपनी बात रखी ।