-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
-बिल्सी से बरेली तक 23/24 दिसंबर दो दिवसीय कार्यक्रम की सरकारी घोषणा
बदायूं । उप मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का शनिवार को दो दिवसीय भ्रमण बिल्सी से शुरू हो रहा है । बदायूं जनपद के अलावा वह बरेली में भी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उपमुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम कल शनिवार को 11:30 बजे लखनऊ के लामा टियर ग्राउंड से सरकारी हेलीकॉप्टर द्वारा उड़ान भरेंगे। एक घंटा में वह लगभग 12:30 बजे बिल्सी नीरज माहेश्वरी के खेत, निकट मंडी समिति में उतरेंगे। वहीं जनसभा को संबोधित करेंगे। एक घंटा बाद 1:30 बजे अंबियापुर चौराहे पर सम्राट अशोक की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यात्री शैड व पार्क का लोकार्पण करेंगे । बाद में मोहल्ला नंबर दो स्थित संजीव वार्ष्णेय के आवास पर भी जाएंगे । 2:20 बजे मंडी समिति गेस्ट हाउस में जिले के प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे । उसके पश्चात विकासशील व निर्माणाधीन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और एक घंटा पश्चात 3:25 पर अस्थाई हेलीपैड बिल्सी से बरेली के लिए उड़ जाएंगे । वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे । सर्किट हाउस बरेली में ही रात्रि विश्राम करेंगे और रविवार को 10:20 बजे एयरपोर्ट बरेली से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
-विनोद भारद्वाज
एडिटर इन चीफ
बीटी न्यूज 24