जरीफनगर थाना क्षेत्र में गिरफ्तार बदमाश अंतर्जनपदीय गिरोह का इनामी सदस्य निकाला

Blog
0
-बदायूं के जरीफनगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
-लखनऊ की एसटीएफ भी शामिल रही है इस गिरोह की धर पकड़ में
बदायूं। थाना जरीफनगर पुलिस व लखनऊ की एसटीएफ  को बड़ी सफलता मिली है। वांछित व पुरस्कार घोषित सात अंतर्जनपदीय नकबजन-लुटेरे अभियुक्तों में से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेजा  जा चुका है।
 जरीफनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 15000 रूपये के इनामी अभियुक्त सैफ अली उर्फ असलम उर्फ सैफिया पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह निवासी ग्राम मो0 प्यास कस्वा व थाना सिरौली जनपद बरेली  को मालपुर तिराहे से मालपुर की ओर जाने वाली सड़क पुख्ता से गिरफ्तार किया गया।
यहां बतादें कि 18/19.09.2023 की रात्रि में  श्रीमती राधा पत्नी सत्यपाल निवासी ग्राम जरैठा थाना जरीफनगर बदांयूँ व  नेमपाल सिंह पुत्र लालाराम निवासी ग्राम मदारपुर    थाना जरीफनगर बदांयूँ के घर से नकदी व जेवर लूटपाट कर ले जाने   के सम्बन्ध  की तहरीरी सूचना के आधार पर  अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत  किया गया था ।
 विवेचना के मध्य प्रकाश में आये अभियुक्तगण ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह पुत्र अच्छन, आस मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह, दिलशाद पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह, सैफ अली पुत्र ताज मौहम्मद उर्फ अनवार शाह नि0गण मोहल्ला प्यास कस्वा व थाना सिरोली जनपद बरेली, फारूख उर्फ फर्रू पुत्र इलियास उर्फ अनवर शाह निवासी कस्वा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत, तसलीम उर्फ इमरान उर्फ भिखारी पुत्र पुत्तन निवासी धभौरा उर्फ डभौरा थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर व वाहिद पुत्र ताज मौहम्मद उर्फ अनवार शाह  नि0गण मोहल्ला प्यास कस्वा व थाना सिरोली जनपद बरेली का घटना में सम्मलित होना पाया गया ।  
अभियुक्तगण 1. ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह पुत्र अच्छन 2. आस मोहम्मद पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह 3. दिलशाद पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह 4. सैफ अली पुत्र ताज मौहम्मद उर्फ अनवार शाह नि0गण मोहल्ला प्यास कस्वा व थाना सिरोली जनपद बरेली  व  5. फारूख उर्फ फर्रू पुत्र इलियास उर्फ अनवर शाह निवासी कस्बा व थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर  24.09.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 
 इनमें वाँछित अभियुक्तगण तसलीम उर्फ इमरान उर्फ भिखारी पुत्र पुत्तन निवासी धभौरा उर्फ डभौरा थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर, सैफ अली पुत्र ताज मौहम्मद उर्फ अनवार शाह नि0गण मोहल्ला प्यास कस्वा व थाना सिरोली जनपद बरेली पर  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 15000--15000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 22.11.2023  को  तसलीम उर्फ इमरान उर्फ भिखारी पुत्र पुत्तन निवासी धभौरा उर्फ डभौरा थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।  तथा सैफ अली पुत्र ताज मौहम्मद उर्फ अनवार शाह नि0गण मोहल्ला प्यास कस्वा व थाना सिरोली जनपद बरेली को दिनांक 22-12-2023को मालपुर तिराहे से मालपुर की ओर जाने वाली सडक पुख्ता से  गिरफ्तार किया गया था। जिसके पास से थाना हाजा की दोनो घटनाओ  में लूटे गये जेवरात व जनपद बरेली के थाना फरीदपुर क्षेत्र की चोरी की घटनाओ से सम्बन्धित नगदी 7400 रूपये बरामद हुये। 
अभियुक्त से बरामदगी का विवरण
घटना से सम्बन्धित कुल 7400 रूपये नगद( थाना फरीदपुर जनपद बरेली से सम्बन्धित अभियोग 1.मु0अ0स0 612/2023 धारा 457/380/411 भादवि 2.मु0अ0स0 613/2023 धारा 457/380/411 भादवि 3.मु0अ0स0 623/2023 धारा 457/380/411 भादवि) 
हाथफूल दो अदद, जंजीर मोटी एक अदद, जंजीर पतली एक अदद, एक जोडी पायल, एक  अदद छोटी पायल, सिक्के दो अदद उक्त सभी जेवरात सफेद धातु( सम्बन्धित मु0अ0स0 244/2023 धारा 394/506 /411/120 बी भादवि-थाना जरीफनगर) एक जोडी पायल छोटी, दो जोडी ब्रासलेट(चार अदद), एक जोडी बडी पायल (सम्बन्धित मु0अ0स0 245/23 धारा 394/506 /411/120 बी भादवि-थाना जरीफनगर की घटना में गिरफ्तार अभियुक्त  सैफ अली उर्फ असलम उर्फ सैफिया पुत्र ताज मोहम्मद उर्फ अनवार शाह निवासी ग्राम मो0 प्यास कस्वा व थाना सिरौली जनपद बरेली भी शामिल रहा।इन अभियुक्तों पर चोरी नकबजनी डकैती के 8 से अधिक मुकदमे दर्ज है । बरेली मंडल के जनपदों के अलावा उत्तराखंड में भी इन्होंने अपराधिक घटनाएं अंजाम दी हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार थाना जरीफनगर बदायूँ ,
निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी तैनाती एस0टी0एफ ,
मय मुख्य आरक्षी अशोक कुमार , कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी रवि वर्मा एस0टी0एफ लखनऊ के अलावा
उ0नि0 संजय कुमार,हेका मोहित व प्रभात चौधरी थाना जरीफनगर जनपद बदायूँ शामिल रहे है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top