-बदायूं में सहसवान के बाद फैजगंज बेहटा में भी हुआ नाटकीय आत्मसमर्पण
बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा के वांछित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त द्वारा थाना स्थानीय पर गले में तख्ती डालकर किया गया आत्मसमर्पण।
हत्या सहित 19 अपराधों में लिफ्त पाए गए अभियुक्त मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी पुत्र लटूरी सिंह निवासी ग्राम मानपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं द्वारा दिनांक 19/ 12/ 2023 को ग्राम मानपुर में द्वितीय पक्ष के हरद्वारी लाल पुत्र मानसिंह को जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर घटना कारित की गई थी । जिसमें अभियुक्त मुनेश उर्फ मुन्ना सेठी वांछित चल रहा था जिसके द्वारा ग्राम मानपुर में हुई घटना कारित करने के संबंध में तथा पुलिस की कार्यवाही से भयभीत होकर दिनांक 21.12.2023 को थाना फैजगंज बेहटा पर गले में तख्ती डालकर आत्मसमर्पण किया गया । अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर घटना कारित करने के संबंध में पूछताछ की गई तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर को अभियुक्त मुनेश उपरोक्त की निशादेही पर बरामद कर नियमानुसार पुलिस कब्जे में लिया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।