*अधिकारी पहुंचे तो किसानों ने दी चेतावनी, देर रात तक मचा बवाल
कछला।मुख्य चौराहे पर भारतीय किसान यूनियन का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कछला ननाखेडा रोड बाजार पर गन्ना के भुगतान व अवैध कसौटी के अलावा गायों के सम्बन्ध तमाम मांगों पर चर्चा हुई। देर रात तक गन्ना के ट्रैक्टर ट्राली ट्रक रोक कर गन्ना माफिया दौड़ा दिये। अफरा तफरी भरे माहौल में कई किसान बाल-बाल बच गए। उपजिलाधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी व न्योली शुगर फैक्ट्री के अधिकारी जेएमजेएस विश्नोई ने किसानों से बात की।
भारतीय किसान यूनियन ने दूसरे दिन धरना-प्रदर्शन में किसानों ने गन्ना की अवैध कटौती और समय से भुगतान न होने व गन्ना की पर्ची आदि समस्या पर रोष जताया। किसानों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नही हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा । किसानों को ब्लेक में नेनो यूरिया जबरन बेची जा रही है। हजारों किसान सम्मान निधि से वंचित रह गए हैं।
किसानो ने कहा कि आवारा पशु 31 दिसम्बर तक नहीं पकड़ गए तो सरकारी भवनों में बन्द किये जाएंग । प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में खाना बनाने का कार्य करने वालों का वेतन मेें बढ़ोतरी होनी चाहिए। न्योली शुगर फैक्टी के जीएम वेदप्रकाश शुक्ला, तहसीलदार , थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह , कछला चौकी पुलिस बल मौजूद रहा।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामशंकर शंखधार, मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह, जिला सचिव रनवीर सिंह जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, पदाधिकारी सुखपाल, पप्पू, नन्दराम वर्मा, हरीशचंद आर्य, दहगंवा अजयपाल, बाबा बिजेंद्र सिंह यादव, सहसवान चन्द्रमोहन जुगेन्द्र सिंह ज्ञान सिंह रामशंकर शंखधार अर्जुन सिंह बिजनेश यादव विजय सिंह आदि ने अधिकारियों को चेतावनी दी और समस्या समाधान की मांग उठाई, ज्ञापन दिया।
किसान यूनियन कार्यकर्ता सुखपाल सिह, जुगेनद्र, धर्मेन्द्र सिह, शिव कुमार सिंह, सोमवीर, राजेश कुमार सिंह, कामेश्वर मुगेन्द्र कुमार, सत्याननद महाराज, कुवरपाल, नन्दराम वर्मा, सुधीश कुमार, राजवीर सिंह, मेवाराम, रामप्रकाश, कप्तान सिंह, राजकुमार, कालीचरन, दिनेश कुमार तोमर आदि के अलावा कछला चौकी पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।