* मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीण जनता ने एलईडी के माध्यम से सुना
बिल्सी। विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा डीपी भारती ने कहा कि कि केंद्र की मोदी जी की सरकार ग्रामीण जनता के विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि गरीब जनता के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आरंभ की गई है और ग्रामीण जनता और गरीब लोग इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण आवास व आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेखा भारती पूर्व जिला कोषाध्यक्ष विवेक राठी, जिला मंत्री कौशल शास्त्री ने भी मोदी योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अरविंद शर्मा ने किया।
इस मौके पर ग्रामीण जनता सहित विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त किया।