बिल्सी (बदायूं)। इस्लामिया इंटर कालेज में आज जैपेनीज इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) के बच्चों को टीके लगवाए गए।
उत्तर प्रदेश में जैपेनीज इंसेफेलाइटिस दिमागी बुखार के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए शासन ने सार्थक प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिल्सी की ओर से स्वास्थ्य कार्यकत्री नीलम ने इस्लामिया इंटर कॉलेज पहुंचकर बच्चों को जैपेनीज इंसेफेलाइटिस के टीके लगाए।
इस अवसर पर दिमागी बुखार कितना खतरनाक है, इसकी जानकारी भी दी।
प्रधानाचार्य प्रणव कुमार शर्मा ने शासन द्वारा दी गई, इस सुविधा का भरपूर उपयोग करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और टीके से खतरनाक बुखार से बचाव के लिए इसे बहुत जरूरी बताया गया।
इस्लामिया इंटर कॉलेज में 15 वर्ष तक के 110 छात्र-छात्राओं को टीके लगाए गए।