चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर, ई रिक्शा व नगदी लूटी

Blog
0

मुजरिया। एक जहर खुरान लुटेरा चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला ई-रिक्शा और 2000 रुपये लूट कर फरार हो गए।
घटना मुजरिया थाना क्षेत्र की है जहां ग्राम चंद्रपुरा गौपुरा थाना सोरों जिला कासगंज निवासी  ई रिक्शा चालक राहुल पुत्र खेमकरन ने बताया कि सोमवार 6 मई को दिन के लगभग 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने नगरिया से मुजरिया को दो बकरी एवं दो महिलाओं को लाने को 400 रुपए किराए पर उसका ई-रिक्शा लेकर आया था। जहां दोपहर के लगभग 2बजे माहेश्वरी पेट्रोल पम्प पर तख्त पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिसमे नशीला पदार्थ मिला हुआ था।टिक्की भी खिलाई। जिससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालात मे चालक राहुल से 2000 नगदी, मोबाइल एवं ई रिक्शा लूटकर ले गया। चालक को वहीं पड़ा छोड़ गया।  जानकारी होने पर पुलिस ने समय लगभग 2.40 बजे लुटे राहुल को ऑटो में बैठाकर बितरोई तक छुड़वाया। परिजनों को जानकारी होने पर पिता खेमकरण ने बितरोई से राहुल को साथ लेकर मुजरिया थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने शाम 6.00 बजे तहरीर ली। पुलिस ने लुटे जहर खुरानीका शिकार पीड़ित ई-रिक्शा चालक का मेडिकल मुआयना भी नहीं कराया।
-नेत्रपाल सैलानी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top