बिल्सी, सहसवान में भाजपा की प्रचंड लहर में बह गई सपा
--भाजपा प्रत्याशी ने बिल्सी-सहसवान में किया जनसंपर्क, जुटी हजारों की भीड़।
बदायूँ :- भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य ने बुधवार को बिल्सी और सहसवान विधानसभा क्षेत्रों के गांव बुटला दौलत, फूलपुर, पीयर खंदना, सिकंदराबाद, सरौता, हुसैनपुर खेड़ा, बक्सर, जखूपुर, बड़ेरिया, जौनेरा, समदा के अलावा सहसवान के मोहल्ला अकबराबाद व जहांगीराबाद पहुंचकर जनसंपर्क किया। यहां उनका हजारों लोगों ने स्वागत कर फूलमालाओं से लाद दिया। साथ ही पटका पहनाकर ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सहसवान में नुक्कड़ सभा में दुर्विजय शाक्य ने कहा कि सपा के लोग सहसवान को अपना अभेद्य किला बताते हैं। यह भी कहते हैं कि भाजपा यहां वोटों में सेंधमारी करती है लेकिन लोगों का उत्साह और इतनी भीड़ देखकर कोई भी बता देगा कि जिसे सपा किला बताती है वह ढह चुका है। अब यहां की जागरूत जनता सात मई को ढहे हुए इस सपा के किले को नेस्तनाबूद कर भगवा झंडा फहरा देगी। कहा कि अभी तक बिसौली, बिल्सी से ही सपा की अर्थी उठी थी लेकिन सहसवान में तो भाजपा की प्रचंड लहर में सपा कहां बह गई, यह खुद उस पार्टी के जिम्मेदार ही नहीं जानते।
अंदरखाने हार मान चुके विरोधी
जनसंपर्क के दौरान घरों से निकले लोग प्रत्याशी के साथ हो लिए। आलम यह रहा कि गांवों में प्रत्याशी एक छोर से अपने समर्थकों के साथ दाखिल हुए लेकिन दूसरे छोर तक पहुंचते-पहुंचते सैकड़ों लोगों की भीड़ उनके साथ हो चुकी थी। दुर्विजय शाक्य ने कहा कि लगातार बढ़ रहे जनाधार को देख अब विरोधी प्रत्याशी भी अंदरखाने अपनी हार माने बैठे हैं।
इस मौके पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, ब्लॉक प्रमुख शिशुपाल शाक्य, अजय तोमर, केपी सिंह लोधी, पियूष माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, सुखपाल वर्मा, रामखिलाड़ी, मुकेश यादव, दिनेश यादव, भगवान दास मौर्य, दीपक महेश्वरी, राजीव वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।