गुन्नौर में टूटा सपा का चक्रव्यूह, दुर्विजय के समर्थन में उतरा जनसैलाब

Blog
0




गुन्नौर सपा का गढ़ ये अब गुजरे जमाने की बात : दुर्विजय शाक्य 

सपा, बसपा के नामचीन चेहरे बने भाजपाई, जीत दूर नहीं : दुर्विजय शाक्य

बदायूँ :- भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने सोमवार को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव अजीजपुर, करियामई, नगला अजमेरी, अहरोला, काशीपुर, मढ़ईया, बझांगी, तोतापुर, उदीनगला, साधुमणि, रामनगर, खिरकवारी, मेदावली, नगला डुमाइल, मणकावली, चबूतरा व खेड़ा फतेहपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया। भीड़ जहां उन्हें फूलमालाएं पहना रही थी, वहीं उनके साथ सेल्फी लेने वालों में भी होड़ सी लगी रही। सभी ने पूरे जोशोखरोश से उन्हें समर्थन दिया। साथ ही क्षेत्र में जुलूस के रूप में घूमकर प्रचार कराया। 

भीड़ का उत्साह देख भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने कहा कि अब वो दिन लद गए, जब गुन्नौर को समाजवादी पार्टी के लोग अपना गढ़ बताते थे। क्योंकि इस पिछड़े इलाके का भाजपा शासन में चहुंमुखी विकास हुआ है। यही वजह है कि अब लोग सपा को गुजरे जमाने की बात कहते हुए भाजपा के समर्थन में खड़े हो गए हैं। क्योंकि आज के दौर में हर कोई विकास और तरक्की मांगता है, जो केवल भाजपा के शासन में संभव है। ऐसे में अब अगर कहा जाए कि गुन्नौर भी भगवा रंग में रंग चुका है तो गलत नहीं होगा। 

दुर्विजय शाक्य ने कहा कि आज केवल गुन्नौर ही नहीं बल्कि बदायूं लोकसभा क्षेत्र की हर विधानसभा में भाजपा की आंधी चल रही है। बिसौली हो या बिल्सी या फिर सहसवान, इन इलाकों के सभी जाने-माने चेहरे और वरिष्ठ नेता व जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो चुके हैं। किसी ने सपा छोड़ी है तो किसी ने बसपा और कांग्रेस को अलविदा कहा है। इसलिए आने वाले सात मई को दोपहर 12 बजे ही मोदी जी जीत जाएंगे। क्योंकि जनता अब खुलकर भाजपा के समर्थन में है और जनता जो चाहती है वो करके मानती है। इस वक्त जनता की चाहत और उम्मीद स्थानीय प्रत्याशी हैं। यही देखकर विरोधी दल बौखला गए हैं लेकिन पब्लिक किसी की नहीं सुन रही लोगों के अंतर्मन में भाजपा की नीतियां घर कर चुकी हैं और वोट डालते वक्त लोग अंतर्मन की ही सुनेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top