थाना उसहैत और हजरतपुर प्रभारी निरीक्षक से चार्ज छीना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदले पांच इंस्पेक्टर
बदायूं। सन्निकट त्योहार और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्रों में बड़ा बदलाव किया है। वे थानाध्यक्ष हटा दिए गए हैं जिनके क्षेत्र में बड़े अपराध हुए। बिल्सी कोतवाली का चार्ज कमलेश कुमार मिश्र को दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को पांच इंसपेक्टर बदले हैं।
थाना उसहैत के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह को चुनाव सेल में भेजा गया है तो थाना हजरतपुर के प्रभारी निरीक्षक राजित राम को मानवाधिकार प्रकोष्ठ में स्थानांतरित किया है।
यहां बता दें कि बिल्सी के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना हजरतपुर और थाना बिनावर के अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्र को बिल्सी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। स्थानांतरण आदेश में चुनाव सेल के प्रभारी राजेश सिंह थाना उसहैत के प्रभारी निरीक्षक होंगे।