बिल्सी/बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध / अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत बिल्सी पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को धर दबोचा है।
पकड़े गए अभियुक्तों में इरशाद पुत्र नोशाद, सोनू पुरी पुत्र जीवन पुरी, हलयाश पुत्र नीसर खां व दाबिर पुत्र शाबिर निवासी ग्राम बेहटा गुसाई और बबलू पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला मूरतान कस्बा व थाना सहसवान शामिल हैं।
जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 1640 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गएहैं। इनके विरुद्ध बिल्सी थाना में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया और गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर कार्रवाई की गई।