बिल्सी वासियों को सपने दिखा गई नगर पालिका बोर्ड की बैठक-
बिल्सी/बदायूं। नगर पालिका परिषद की आज चेयरपर्सन ज्ञान देवी की अध्यक्षता और अधिशासी अधिकारी अनूप राय के संचालन में आयोजित बोर्ड की बैठक नगर वासियों को सपने दिखाकर संपन्न हो गई। इसमें 25 करोड़ के विकास कार्य और हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स हाफ किए जाने का प्रस्ताव शामिल रहा।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने बताया बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से 25 करोड़ का विकास कार्य प्रस्तावित किया गया तो वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा लगाए गए हाउस टैक्स वाटर से टैक्स का 50% माफ किए जाने का भी प्रस्ताव हुआ है।
यहां बता दें कि पिछले समय में नगर पालिका परिषद ने 10 से 20 गुना अधिक हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स जनता पर थोप दिया था अगर 50% हाउस टैक्स माफ भी होता है तो जनता को इतनी राहत नहीं मिल सकेगी, जितनी इस नए बोर्ड से अपेक्षा की गई थी। इधर, 25 करोड़ से नगर में क्या कार्य होंगे प्रस्ताव में शामिल नहीं किया गया है और उनका उल्लेख भी नहीं किया गया है। नगर पालिका परिषद बिल्सी सफाई व्यवस्था में भी काफी पिछड़ा है, बावजूद इसके केवल नाला निर्माण की बात जरूर कही गई है लेकिन अन्य विकास कार्यों का खुला उल्लेख नहीं किया गया। यहां बता दें कि बैठक शुरू होने से पहले चेयरपर्सन ने अलग से कई सभासदों को बुलाया। इसकी चर्चाएं सरेआम हो गई हैं। उनसे पहले ही हस्ताक्षर कर लिए गए। इसलिए आम लोगों का कहना है कि बोर्ड की बैठक केवल औपचारिक ही साबित हुई है। इस संबंध में चेयरपर्सन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। उन्होंने अपना पक्ष भी पेश नहीं किया।