-क्लास 11 की छात्राओं ने क्लास 12वीं की छात्राओं को दी गम आँखों से विदाई
अभिनव सक्सेना
उझानी | आज दिनांक 10-02-2024 को भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज उझानी में इंटर की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया|
यह आयोजन भगवान दास पैलेस में प्रातः 11.00 बजे से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष राजन मैंदीरत्ता द्वारा सभी छात्राओं और स्टाफ को गुलाब का फूल देकर व छात्राओं का ढोल-नगाङे के साथ स्वागत करके किया गया| कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की छात्राओं को उपहार तथा टाइटिल भेंट किया गया| कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा रंग-बिरंगे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया|
कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए छात्राओं द्वारा अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के अंतर्गत कुछ चुनिंदा छात्राओं से रैंप वॉक कराई गई| जिसके अंतर्गत इन छात्राओं में से मिस फेयरवेल सुहालिया खान, मिस सिंपल आरती, मिस बटरफ्लाई निधि यादव, मिस इंटेलिजेंट आशिका साहू, मिस रेगुलर सुरभि साहू आदि को क्राउन और उपहार भेंट करके टाइटल पहनाये गए। कक्षा 11 की छात्राओं के अनुसार हमेशा कक्षा में कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो अपने जूनियर की मदद को हमेशा तैयार रहते हैं ऐसे में उन्होंने दो छात्रों को बेस्ट हेल्पिंग जोड़ी का अवार्ड दिया जिनका नाम जया अंसारी व हुदा खान था। इस अवसर पर कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा कक्षा 12 की कक्षा अध्यापिका नीरू कश्यप को वह कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा कक्षा 11 की कक्षा अध्यापिका पूजा अदलक्खा को उपहार भेट की गई और साथ ही कक्षा 12 की छात्राओं द्वारा समस्त स्टाफ को उपहार दिए गए दोनों कक्षाओं के द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना को उपहार भेंट की गई|
कक्षा 11 की छात्राओं के द्वारा उनके परीक्षाओं की टेंशन पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने सबका मन मोह लिया।
विद्यालय के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ढोल का प्रबंध किया गया| डिज्नी बच्चों के एक विशेष उत्साह भर दिया। ढोल की विशेष प्रबंध पर विद्यालय की सभी छात्राओं द्वारा अध्यक्ष राजन मेहंदी रता को विशेष धन्यवाद किया गया और विद्यालय अध्यक्ष के द्वारा छात्रों व अध्यापकों द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी स्टाफ व छात्राओं को बधाई दी| साथ ही साथ कक्षा 12 की छात्राओं के लिए बोर्ड की परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना ने अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।