दिल्ली और बरेली के अपराधी बना रहे थे हथियार, बदायूं पुलिस ने धर दबोचे

Blog
0

 

०अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले 05 अभियुक्त किए गिरफ्तार
०अभियुक्तगण के कब्जे से निर्मित, अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए 
०शस्त्र फैक्ट्री पकड़कर अपराध की जड़ उखाड़ी
 बदायूं| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के जनपद में कदम रखते ही थाने सतर्क हो गए हैं| यही वजह रही  प्रभारी निरीक्षक दातागंज के नेतृत्व मे कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व भारी मात्रा मे नाजायज असलहो सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
 गश्त मुखविर खास से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति ग्राम रुदेली के जंगल मे भुडेली गाँव से पहले यूकेलिप्टस के बाग में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध हथियार बना रहे हैं| इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा उक्त यूके लिप्टिस के बाग मे दबिश देकर शिवम दीक्षित पुत्र विकेश दीक्षित निवासी मोहल्ला करतार नगर साडे तीन पुस्ता थाना उस्मानपुर दिल्ली, आदिल खान पुत्र रफीक खान निवासी मोहल्ला करतार नगर साडे तीन पुस्ता थाना उस्मानपुर दिल्ली, रिफाकत पुत्र जुम्मी निवासी भन्द्रा थाना उसहैत जनपद बदायूँ, संजीव कुमार पुत्र नबलकिशोर निवासी मोहल्ला कच्चा कटरा थाना आंवला जिला बरेली व रामौतार पुत्र गेंदनलाल निवासी ग्राम बरा सिरसा थाना अलीगंज जिला बरेली को मौके पर ही अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाकर अवैध असलहो का निर्माण करते हुए समय रात्रि 02.05 बजे पकड़ लिया गया| पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से नाजायज शस्त्र 02 अदद राइफइल 315 बोर, 2 अदद पौनिया 315 बोर, 4 अदद तमन्चे 315 बोर, एक अधबना तमंचा व 6 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना दातागंज पर अभियुक्तो पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया| 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top