किसानों का दर्द: आवारा पशुओं को नहीं पकड़वाया तो धरना देने को होंगे मजबूर

Blog
0
बदायूं| भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना के कुशल नेतृत्व में आवारा पशुओं को लेकर सैकड़ो किसानोके ज्ञापन को लेकर अपर जिला अधिकारी प्रशासन के कार्यालय में सौंपा| आवारा पशुओं के प्रशासन द्वारा पकड़वाने का कार्यक्रम नहीं चलाया तो उसावा के खेड़ा जलालपुर गांव के लोग मालवीय आवास गृह पर डेरा डालकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे| मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मालवीय आवास गृह पर किसानों के बड़े समूह के लिए संबोधित कर रहे थे| उन्होंने कहा इस समय किसान खेतों में रात दिन आवारा पशुओं के लिए भाग रहा है| कड़कती सर्दी में खुले आसमान के नीचे आग के सहारे पूस की रात कट रहा है| कई साडो द्वारा किसानों को घायल भी कर दिया गया है| पिछले महीने आधा दर्जन से ज्यादा जिले भर में किसानों को खत्म नहीं कर चुके हैं| जब मुख्यमंत्री द्वारा आवारा पशुओं के लिए पकड़ने के लिए आदेश है तो फिर खेड़ा जलालपुर में हजारों की संख्या में आवारा पशु कैसे घूम रहे हैं| जिलाधिकारी द्वारा भी यह आदेश पारित करके निर्देशित किया गया| आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए ग्राम प्रधान और सचिव जिम्मेदार होंगे| आखिर कब जब अन्नदाता की फैसले चौपट हो जाएंगी| तब मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा किसी भी कीमत पर अब हम किसी पर यकीन करें| जिलाधिकारी  झूठा आश्वासन दे रहे हैं|  मुख्यमंत्री  के आदेशों पर प्रशासन खोखला साबित करने पर तुला है| अगर इन पशुओं के लिए नहीं पकड़ा गया तो भारतीय किसान यूनियन बैनर तले अनिश्चितकालीन धरनें पर बैठेंगे| इस अवसर पर रजनीश दीक्षित, राकेश कुमार, सुरेंद्र, प्रदीप कुमार, रामसेवक पंजाबी, रामवीर, अजय पाल, उदयवीर राजवीर, रामनाथ, राजपाल, धन सिंह, सुखलाल राम जी, नेम सिंह लाइनमैन, भगवान सिंह, श्री राम, शिवलाल, युधिष्ठिर, मधु नारायण, वीरेंद्र सिंह, कुवर पाल, महेश, राकेश गुप्ता, श्री राम राठौर आदि सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे| जो कड़कती सर्दी में ट्रैक्टर ट्राली में भर कर आए थे|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top