आज दिनांक–14–01–2024 को नगर के लोकप्रिय एसएम पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विद्यालय के बच्चों एवं रास्ता से गुजर रहे ग्रामीणों को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य अवनेश कुमार प्रशासक अमृत लाल शर्मा, नाहिद खान एवं समस्त स्टाफ के साथ फरीन खांन मौजूद रहीं।