बगरैन|बिसौली विधान सभा क्षेत्र के बगरैन भाजपा मंडल अध्यक्ष लालू सिंह के निधन के बाद से रिक्त चल रही थी लेकिन मंडल के महामंत्री रितेश चौहान प्रधान करेंगी को मंडल संयोजक बना दिया गया था जो मंडल का कार्य देख रहे थे, लगातार दो कार्यकाल से महामंत्री के पद पर लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे थे, इसी का परिणाम हुआ कि जिले के नेतृत्व ने रितेश चौहान को बगरैन भाजपा मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है, मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने पर मंडल के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी और बगरैन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मैन चौराहे तथा महेश गुप्ता के आवास पर माला पहना कर, मिस्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया, मनोनीत मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी जिले के शीर्ष नेतृत्व ने दी है मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा | बगरैन मंडल मेरा एक परिवार है| सभी का सम्मान मेरी जिम्मेदारी है तथा सभी का आभार व्यक्त किया ! बगरैन के बाद पेपल भोले नाथ मंदिर पर पहुंच कर भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद लिया तथा स्व लालू सिंह के घर पहुचकर परिवार से आशीर्वाद लिया| लालू सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजिली दी तथा अपने गांव करेंगी पहुंच कर भोले नाथ मंदिर में माथा टेका तथा परिवार से आशीर्वाद लिया ।
मनोनीत मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान के स्वागत के दौरान रविलाल सिंह, राजेश शर्मा, मुन्नू सिंह दीनदयाल महेश्वरी, देवपाल गुप्ता महेश गुप्ता, दीपक चौहान अंबुज सिंह, डा रीना राघव, राजीव सिंह, धीरेश सिंह, वेदपाल सिंह, डा रवेन्द्र, निर्दोष माली, निर्भय सिंह, ललित भारद्वाज, नीलेश सिंह ,दीपक वार्ष्णेय माजिद खान, अन्नूपाल, गुलामनवी, प्रधान जितेन्द गुप्ता, नवनीत सुमन, ओमेन्द्र सिंह, ओमपाल सिह दददा आदित्य भदौरिया, सतेन्द्र चौहान, झब्बू सिंह, धनपाल सिंह, मुकेश सिंह तथा कार्यकर्ता मैजूद रहे ।