चार चोरों को गिरफ्तार कर विभिन्न धातुओं के बर्तन और सिलेंडर बरामद किए

Blog
0

*चोरी की घटनाओं का अनावरण* ,*थाना बिसौली पुलिस द्वारा चोरी / नकबजनी की घटना कारित करने वाले 04 नफर शातिर अभियुक्तगण को चोरी के स्टील,पीतल व कांसे के बर्तन व 02 इण्डेन के गैस सिलेण्डर व 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा व 03 चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है|
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्द कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना बिसौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2024 धारा 380/457/411 आईपीसी व 519/23 धारा 380 आईपीसी का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले 04 नफर अभियुक्त 1. श्यामा उर्फ श्याम सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम कमालपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ को एक नाजायज तमंचा 315 बोर मय 0 जिन्दा कारतूस के साथ 2. नन्हे पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बिसौली जनपद बदायूँ को एक नाजायज चाकू के साथ 3. छोटे पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बिसौली बदायूँ को एक नाजायज चाकू के साथ 4. रजत पुत्र बृह्मचारी निवासी ग्राम मुबारिकपुर थाना बिसौली जिला बदायूँ को मय एक अदद चाकू नाजायज के गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशादेही पर नकब लगाकर चोरी किये गये स्टील , पीतल व कांसे के बरतन व  02 इण्डेन के गैस सिलेण्डर बरामद किया गया । अवैध तमंचा व चाकू बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना बिसौली पर मु0अ0स0 16/2024 धारा 3/25(1बी)ए आर्मस एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top