बदायूं| जिलाधिकारी मनोज कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना सिविल लाइन पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिविल लाइन पर उपस्थित रहकर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल व थाना प्रांगण में उपस्थित रहकर जनशिकायतों को सुनकर उनका निस्तारण कराया गया ।
थाना सिविल लाइन अकस्मिक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा थाना सिविल लाइन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के प्रभारी निरीक्षक गौरव विशनोई थाना कार्यालय पर मौजूद मिले। दिवसाधिकारी उ0नि0 बलवीर सिंह, सीसीटीएनएस पर कम्प्यूटर ऑपरेटर शाहिद हुसैन, थाना कार्यलेख जीडी पर आरक्षी प्रेमपाल, महिला हेल्प डेस्क पर मु0 आरक्षी पूनम व शिव कुमारी व संतरी पहरा ड्यूटी पर अंशु त्यागी दुरूस्त मौजूद मिले। उन्होंने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, बैरक आदि का निरीक्षण किया। बैरक का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया । थाना पर आगन्तुकों के लिये उचित व्यवस्था एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख, महिला बीट अभिलेख, अपराध रजिस्टर, रजिस्टर नं0 08 व 04 चैक किया गया तथा गहनता से जांचा परखा गया। महिला हेल्प डेस्क अभिलेख में जिसमें आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम,पता,मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या का निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित करने के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इसी प्रकार कम्प्यूटर में भी उल्लेख किया जाये। थाने के अभिलेखो का निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखो के बेहतर रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजार,सर्राफा दुकान, चौराहों गली नुक्कड़ों आदि पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने तथा थाना क्षेत्र में सतर्कतापूर्ण भ्रमणशील रहने तथा पुलिस की सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से बैंक चैकिंग,एटीएम चैकिंग, मुख्य चौराहों/ मुख्य सड़क/ढाबों/ होटल/ बस स्टैंड/पेट्रोल पंप एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग तथा रात्रि गश्त करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को कायम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये|