बिल्सी में 1.60 करोड़ से बनेगा बिल्रोसी में रोडवेज बस स्टैंड
नोडल अधिकारी ने खैरी रोड पर पड़ी भूमि का किया निरीक्षण
निरीक्षण के बाद जनता में खुशी, विधायक का प्रयास लाया रंग
बिल्सी। बिल्सी क्षेत्र में चली आ रही रोडवेज बस स्टैंड की मांग शीघ्र पूरी होने वाली है। विधायक हरीश शाक्य के लगातार प्रयास करने के बाद आज शुक्रवार को लखनऊ से जिले में आए नोडल अधिकारी खेमपाल सिंह ने परिवहन निगम और तहसील की राजस्व टीम के साथ नगर के खैरी रोड पर स्थित सरकारी भूमि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण से लोगों को नगर में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद फिर से जाग गई है। जिससे जनता काफी खुश नजर आ रही है।
निगम ने बस स्टैंड के लिए करीब एक 1.60 करोड़ रुपए की धनराशि इसके निर्माण के लिए भी स्वीकृत कर दी गई है। जिसका निर्माण 15-20 दिनों में शुरु होने की बात नोडल अधिकारी ने कही है|
क्षेत्र में यातायात की बड़ी समस्या है। बिल्सी से निकलने वाले बिजनौर-बदायूं स्टेट हाइवे संख्या 51 पर राज्य सड़क परिवहन निगम की कई बसें दिल्ली लिए संचालित हैं। क्षेत्र की जनता यहां पर रोडवेज स्टैंड की मांग करती रही है।