मोदी सरकार ने बिना भेदभाव व पारदर्शिता के साथ दिया योजनाओं का लाभ : बीएल वर्मा

Blog
0



जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने मोदी की गाड़ी आयी है :- धर्मेन्द्र कश्यप

मोदी सरकार अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ काम कर रही है :- महेश चंद्र गुप्ता

बदायूँ । विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम बदायूँ में जगह जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हुए जिसमें एलडी वैन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया साथ ही भाजपा जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगो को अवगत कराया।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने ब्लॉक के गांव में कहा पहले की सरकार में योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी और भाई भतीजावाद का शिकार हो जाती थी, चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ दिया जाता था, लेकिन मोदी ने बिना किसी भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ गरीबों, वंचितों, महिलाओं व प्रत्येक लाभार्थियों तक पहुंचाया, जिससे गरीबों के जीवन में खुशहाली आई और वे अब अपने जीवन में बदलाव देख पा रहे हैं।

आँवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने ब्लॉक कादरचौक के घटियारी व भकोड़ा गांव में कहा मोदी सरकार द्वारा आगे भी 05 वर्षों तक मुफ्त राशन दिया जाएगा। संकल्प यात्रा का उद्देश्य है, जिन लोगों को पीएम आवास, शौचालय, रसोई गैस सिलेंडर, निःशुल्क राशन, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड व बीमा जैसी योजनाओ का लाभ अभी तक नहीं मिला, उन्हें तत्काल इन योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आयी है।
पूर्व मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लॉक सालारपुर के पलिया झण्डा व मोहम्मदपुर बिहार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये शुरू की गई है।

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक म्याऊ के दियोरई व करीमपुर गांव में कहा इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान हो रहा है, सरकारी योजनाओं की जानकारी व योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम यादव ने ब्लॉक बिसौली के हत्सा व लधेड़ा गांव में कहा मोदी सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। इसलिए यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके गांव में आई है।

इस तरह जगह जगह हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में ब्लॉक सहसवान के कुआडांडा व चन्देसी में अशोक भारतीय, ब्लॉक जगत रूपापुर गांव में नेकपाल कश्यप, ब्लॉक आसफपुर के थानपुर व नूर नगर कौरिया गांव में शारदाकान्त शर्मा, ब्लॉक अम्बियापुर में रुदैना घघोसी व बमेंड गांव में स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता, ब्लॉक उझानी के रहमुद्दिन नगर में मनोज कृष्ण गुप्ता, ब्लॉक उझानी के रनऊ गांव में शिशुपाल शाक्य, वीरेन्द्र राजपूत, के.सी.शाक्य, सोवरन सिंह राजपूत, दुर्गेश वार्ष्णेय, दिवाकर वर्मा, अरविंद वाल्मीकि, विवेक राठी, अमित पाठक, ओम कृष्ण सागर, गोविंद पाठक, राजेंद्र शाक्य, रेनू सिंह, अवढर शर्मा, महेश शाक्य, राजेश कुमार सिंह झण्डू भैया, अशोक चौहान आदि जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top