बिल्सी । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से
मनाए जा रहे " वीर बाल दिवस" के अंतर्गत बलिदान दिवस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद बिल्सी में साहबजादों के बलिदान को पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ भावपूर्ण स्मरण किया गया।
इधर, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम जनपद में जगह-जगह ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे हैं आज भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम ग्राम पंचायत बांस बरौलिया में आयोजित हुआ
जिसमें एलईडी पहन के माध्यम से योजनाओं को दिखाया गया तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया ।
इस अवसर पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश सागर, मोहित गुप्ता, गगन राठी, सभासद अजीत गुर्जर , उमेश बाबू ' प्रखर महेश्वरी . राहुल महेश्वरी , प्रदीप गुप्ता , विवेक राठी, शेखर सक्सेना, अमित शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन योजनाओं को लागू किया है वह समाज के हर तबके के व्यक्तियों तक पहुंची हैं और आगे भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के हर वर्ग तक पहुंचती रहेंगी ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्टार्टअप स्टैंड अप डिजिटल इंडिया मेक इन इंडिया मुद्रा योजना किसान सम्मान निधि कृषि सिंचाई फसल बीमा किसान बीमा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी लोक कल्याणकारी योजनाएं आज समस्त देश के सामने हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर तब के को ध्यान में रखकर योजनाएं बनती है बिना किसी भेदभाव के सारी योजनाएं जनता तक सीधे पहुंच रही हैं ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से भारत का वैश्विक मंचों पर सम्मान बढ़ा है
इस अवसर पर ओमप्रकाश सागर मोहित गुप्ता राजेश तोमर भगवान सिंह शाक्य अरविन्द शर्मा विकास माहेश्वरी , अजय प्रताप सिंह व ग्राम प्रधान ओमकार सिंह एवं पार्टी पदाधिकारी व देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे