* बिल्सी से मां पूर्णागिरि ग्रुप पहुंचा माता के स्थान पर
बिल्सी । नगर के मां पूर्णागिरि ग्रुप की ओर से पूर्णागिरि दरबार में भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया।समाजसेवी दीपक चौहान, अमित वार्ष्णेय, नीलकमल महेश्वरी, राहुल वार्ष्णेय, सभासद प्रखर माहेश्वरी, उमेश बाबू, अजीत गुर्जर, ललित गिरी व पवन महेश्वरी आदि मौजूद रहे।
देखिए यादगार बनी तश्वीरे-