बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Blog
0
बिल्सी। बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में कक्षा पी० जी०  से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय में उपस्थित हुए। विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों से छात्र-छात्राओं की प्रगति, प्रदर्शन रिपोर्ट आपस में साझा की और अभिभावकों को घर पर बच्चों के सीखने में समर्थन देने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया तथा बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य के बारे में चर्चा की | अधिकांश अभिभावकों को लगता है कि उनके बच्चे बहुत अच्छे से पढ़ रहें हैं तो उनको स्कूल जाने की क्या जरूरत, पर सही बात स्कूल जाकर शिक्षक से बात करने पर पता चलती है। बच्चों में उनकी आयु के अनुसार मानसिक एवं शारीरिक बदलाव होते रहते हैं जिन्हें अभिभावकों को समझदारी से देखना चाहिए। बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ संस्कारों के संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में अभिभावकों ने संगोष्ठी में भाग लिया। 
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि अभिभावकों की भागेदारी बच्चों की शैक्षिक यात्रा में अत्यन्त महत्वपूर्ण है यह बच्चों के माता-पिता पर निर्भर करता है कि वह उन्हें कैसा वातावरण प्रदान करते हैं। स्वच्छ वातावरण में ही बच्चे का सही तरीके से विकास सम्भव है। बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण देने के लिए विद्यालय प्रबन्धन हर समय और हर तरह से प्रयासरत है। 
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षकों के बीच संवाद होना बहुत ही महत्वपूर्ण है यह बैठक छात्रों की शिक्षा और बेहतर भविष्य की योजनायें बनाने में मददगार साबित होगी | इतने अच्छे उद्देश्य होने के बावजूद भी पी.टी.एम. को लेकर अभिभावक कुछ खास उत्साहित नहीं होते हैं इसे महज औपचारिकता भर मान लेते हैं। जिस तरह के माहौल में आज के बच्चे जी रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर जरूरी हो गया है कि अभिभावक स्कूल टीचर से मिलकर अपने बच्चे के बारे सब कुछ जानें और बच्चों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखें। जिससे आने वाले समय में आपका बच्चा आत्म विश्वास के साथ अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
इस अवसर पर अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा और भविष्य के बारे में हम सभी को चिंतित रहना अति आवश्यक है |
इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी, तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top