बिल्सी, बदायूं। महिला सशक्तिकरण के लिए बिल्सी कोतवाली पुलिस द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज में विशेष आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को संरक्षण और सुरक्षा के लिए शासन द्वारा जारी फोन नंबर और अपराधों से बचाव के लिए जारी संसाधनों का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
बिल्सी कोतवाली के एसआई इंतजार हुसैन ने बालिकाओं को संरक्षण और सुरक्षा के तमाम टिप्स दिए और उन फोन नंबरों की जानकारी दी जो महिलाओं और बालिकाओं के बुरे वक्त पर काम आ सके।
इसके साथ ही महिला कांस्टेबल पूजा और सोनिया ने भी महिला सशक्तिकरण के संबंध में इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्राओं को दिशा निर्देश प्रदान किये।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अंबुज वार्ष्णेय और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।