बिल्सी (बदायूं)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर इस्लामिया इंटर कॉलेज में 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल क्रमिनाशक गोलियां खिलाई गई।
इस अवसर पर कॉलेज कमेटी के अध्यक्ष चौ.नसीम राइन ने एल्बेंडाजोल की गोलियां बच्चों को खाने को दीं और उनके सेहतमंद होने की दुआ की।
प्रधानाचार्य प्रणव कुमार शर्मा ने कहा कि शासन की ओर से 19 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल की गोलियां इसलिए खिलाई जाती है ताकि बच्चों के पेट में होने वाले हानिकारक कीटों का नाश हो जाए और बच्चे स्वस्थ रहें।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए बच्चों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी है।
राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाकर उसके महत्व को बताया गया और स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वाले इस अभियान की सराहना की गई।
विद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में मुनेंद्र माथुर, अंबुज वार्ष्णेय, अरुण कुमार, राजपाल, विनोद भारद्वाज, कैलाश चंद्र सक्सेना, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नीलम वर्मा, सोनम कुमारी, मारिया, शिवांगी, नीरज शाक्य आदि का सहयोग रहा।