बरेली।
आज अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा द्वारा जोन कार्यालय में जनपद बरेली के क्षेत्राधिकारी नवाबगंज (थाना नवाबगंज, हाफिजगंज एवं क्योलड़िया), जनपद पीलीभीत के क्षेत्राधिकारी पूरनपुर (थाना पूरनपुर, माधौटाण्डा, हजारा, सेहरामऊ उत्तरी एवं घुॅंघचाई), जनपद मुरादाबाद के क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा (थाना ठाकुरद्वारा, भोजपुर, डिलारी एवं भगतपुर), जनपद बिजनौर के क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ (थाना अफजलगढ़, शेरकोट एवं रेहड़), जनपद रामपुर के क्षेत्राधिकारी स्वार (थाना स्वार एवं मिलकखानम) तथा जनपद सम्भल के क्षेत्राधिकारी बहजोई (थाना बहजोई, धनारी एवं महिला थाना) के अपराध रजिस्टर का निरीक्षण/ चैकिंग की गई, अपराध रजिस्टर की चैकिंग के पश्चात पायी गयी कमियों एवं लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी गण को विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किये गये।