बिल्सी (बदायूं)। सावन के पवित्र महीने में जहां शिव भक्ति चरम सीमा पर है, वहीं बच्चों में भी इसके प्रति उत्साह देखा गया। यहां बच्चों ने शिव मंदिर जाकर शिवजी का श्रृंगार किया और पूजा अर्चना कर बड़े-बड़े भक्तों को भी भावविभोर कर दिया।
नगर के मोहल्ला नंबर पांच स्थित भोले बाबा दरबार मंदिर में पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवार को आज मोहल्ले के तमाम बच्चे इकट्ठे हुए और शिव मंदिर पहुंच गए। उन्होंने भगवान शिव का महाकाल की तर्ज पर श्रृंगार किया और उनके प्रति अपनी श्रद्धा और समर्पण व्यक्त करते हुए पूजा अर्चना की। बड़ों ने जब इसे देखा तो भाव-विभोर हो गए। भगवान भोले का श्रृंगार करने वाले बच्चों में नहुष माहेश्वरी, विदिशा, चाहत, नैंसी, सृष्टि और कृष्णा सहित तमाम बच्चे शामिल हुए।
बच्चों की इस अद्भुत शिव भक्ति को संजीव वार्ष्णेय, स्वतंत्र राठी, मीनू शर्मा, अजय माहेश्वरी, गोपाल वार्ष्णेय, नीतीश माहेश्वरी और प्रखर माहेश्वरी आदि शिव भक्तों ने काफी सराहा है।