बिल्सी। श्रवण माह के पहले सोमवार को बाबा की शाही सवारी निकाली जाएगी। बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार करने के लिए भी व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। नगर के अटल चौक स्थित शिव शक्ति भवन में 22 जुलाई, सोमवार को बाबा के परम भक्त कैलाश, परमानंद वार्ष्णेय और उनकी पत्नी तनुश्री वार्ष्णेय द्वारा बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार कराया जाएगा। इससे पूर्व शाही सवारी शाम 6:00 बजे पंजाब नेशनल बैंक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी।
कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:00 बजे बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जाएगा। इसके बाद शाम 8:00 बजे बाबा की महा आरती होगी और रात 9:00 बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा।श्री महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने इस विशेष श्रृंगार के मौके पर श्रद्धालु भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। सभी भक्तजन इस पावन अवसर पर शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।