उझानी/बदायूं। पश्चिम उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव सक्सेना ने नगर पालिका परिषद उझानी के अधिशासी अधिकारी को सात सूत्री ज्ञापन देकर व्यापारी तथा आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान की पुरजोर मांग की है।
श्री सक्सेना ने भीषण गर्मी के चलते नगर की पेयजल समस्या दुरुस्त करने के लिए शीतल पेयजल टैंक आदि की साफ सफाई और सुचारू रखने के साथ मोहल्ले तथा बाजार में लगे हैंड पंप दुरुस्त कराए जाने के अलावा नगर क्षेत्र में लग रहे विभिन्न स्थानों पर जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। मंडी समिति तिराहा, बाबूजी कल्याण सिंह चौराहा, सहसवान मोड, घंटाघर चौराहा और हलवाई चौक पर जाम के हालात से होने वाली परेशानी से अवगत कराया है। नगर सीमा में सांकेतिक बोर्ड के ऊपर लगे अवैध प्रचार सामग्री को हटवाने और अंधाधुंध बढ़ रहे ई-रिक्शा को नियंत्रित करने के लिए एआरटीओ कार्यालय से उन्हें पंजीकरण कराने के साथ ही नगर पालिका परिषद का पुस्तकालय व्यवस्थित कराए जाने और पालिका कार्यालय का पश्चिमी द्वार खुलवाकर आम लोगों को सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की है।