उझानी :- बीती रात करीब 1 बजे कैबिल बाॅक्स व केविल धू-धू कर जल उठी, बामुश्किलहाईडिल कर्मचारियों ने बालू डालकर आग पर काबू पाया। बिजली उपकरण फुंकने से पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई भीषण गर्मी में लोगों ने घरों से बाहर टहलते हुए रात काटी।
रात एक बजे के करीब तेज घमाके के साथ कैबिल बाॅक्स जल उठा, आस पास की कैबिल ने भी आग पकड ली कर्मचारी में रामू भारती,सोहन लाल, सुभाष चन्द्र, यतीन्द्र कुमार बंटी,परम जीत अर्पित चंदन आदि कैबिल बाॅक्स को सही करने की कवायद में रात तीन बजे से जुटे हुए हैं। रामू भारती ने बताया कि ओवरलोडिंग के चलते केबिल बाॅक्स व केबिल जलने से शहर की सप्लाई बाधित हुई है कर्मचारियों की टीम रात तीन बजे से लगी है उम्मीद है सुबह 9 बजे तक शहर की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी !