एस एम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में किया गया पी.टी.एम. का आयोजन

Blog
0

    
बिल्सी। शहर के लोकप्रिय विद्यालय एस एम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में समर वेकेशन से पूर्व पी.टी.एम. का आयोजन प्रातः–08:00 बजे से 11:00 बजे तक किया गया। जिसमे कक्षा– एन.सी.से लेकर कक्षा–08 तक के क्लास टीचर्स ने बच्चों के अभिभावकों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली।कक्षा– 05 के विद्यार्थी अवि के पिता ने बताया बच्चा घर पर कार्य नही करता है। टीचर द्वारा सुझाव दिया गया कि गर्मियों के अवकाश में बच्चे गृहकार्य करने से कतराते हैं।अभिभावकों को उन्हें इस तरह समझाना चाहिए कि वह खेलने के साथ–साथ  गृहकार्य को भी खेल की भांति दिनचर्या में रखें। यदि अभिभावक बच्चों को प्रेमपूर्वक समझाए तो प्रत्येक बच्चा समय से गृहकार्य करेगा। आज के टाइम में डर से बच्चे को पढ़ना ठीक नहीं है। इसी प्रकार से कई अभिभावक को सुझाव  दिए गए।इसी भांति पी.टी.एम. से पूर्व बस्ता प्रतियोगिता कराई गई।जिसमे बस्ते की साज–सज्जा व गृहकार्य देखा गया, जिसमे 568 बच्चों ने भाग लिया।
   उक्त प्रतियोगिता में 268 बच्चों ने बस्तों की साज–सज्जा  बहुत ही सुंदर तरीके से की थी। कुछ बच्चे ऐसे थे जिनके बस्ते बहुत ही सुसज्जित पाए गए। कक्षा–आठ से कशिश व अंशिका श्रीवास्तव कक्षा–7 से निधि व यशिका कक्षा–6 से आरती व तैयबा कक्षा–5 से गौरी दीक्षित व अनन्या कक्षा–4 से कुंज व समर कक्षा–3 से आयत व गौरव कक्षा– 2 से प्रियल व दिव्यांश   कक्षा– 1 से गुड़िया व शिवी,शिवांश कक्षा– यूकेजी से अभ्यांश और कक्षा– एलकेजी से आरुष कक्षा– एनसी से– सिफान, नव्या और सुधांशु इन बच्चों के बस्ते बहुत ही सुसज्जित तरीके से देखे गए।
    इसी प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय अध्यक्ष श्री प्रखर उपाध्याय व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अवनेश कुमार शाक्य ने बच्चों को मासिक परीक्षा में 5–5 अंक बढ़ाने के लिए कहा।
   इस मौके पर प्रधानाचार्य अवनेश कुमार शाक्य, प्रशासक  अमृतलाल शर्मा उपप्रधानाचार्य, श्रीमती मीनू सोलंकी, फरीन खान, मोहित बाबू , शिवानी मिश्रा, अंजली समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Pixy Newspaper 11

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top