कछला/बदायूं ।
कछला ब्रिज स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय गिरने से महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जनपद भरतपुर, थाना सेवर, गांव मल्लाह निवासी शीला (55) पत्नी अमर सिंह गंगा स्नान करने यहां उतर रही थी तभी यह घटना हो गई।
कासगंज से लालकुंआ जाने वाली ट्रेन 05336 से वह यहां 2:20 बजे कछला ब्रिज स्टेशन पर पहुंचे थीं।
अचानक पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रुप से घायल हो गईं। उनके पति एंबुलेंस से राजकीय मेडीकल कालेज नौशेरा ले गये, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
*सुखदेवी कश्यप की रिपोर्ट