बदायूं। बरेली- कासगंज रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर मरने वाली युवती की शिनाख्त हो गई है। मृतका बिल्सी के मोहल्ला नंबर पांच निवासी वीरपाल की पुत्री रुचि निकली है। रुचि बदायूं के राजकीय डिग्री कॉलेज में एमए फाइनल की छात्रा थी।
बता दें कि सिविल लाइंस इलाके में बरेली- कासगंज रेलमार्ग पर बुधवार दोपहर नेकपुर रेलवे अंडरपास से लगभग एक किलोमीटर दूर जिस युवती के टनकपुर -कासगंज एक्सप्रेस से चार टुकड़े हो गए थे। उसके शव को रेलवे का स्टाफ जीआरपी थाना पुलिस को सौंपकर चला गया।
जीआरपी ने युवती का शव अज्ञात बताकर सिविल लाइंस पुलिस को सुपुर्द कर दिया। अब इस युवती के शव की शिनाख्त हो चुकी है।